भोपाल। एसआर मोहंती एडिशनल चीफ सैक्रेट्री स्कूल शिक्षा विभाग को अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है। अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल सुरंजना रइके का यह पद आज शनिवार को रिटायर होने की वजह से खाली हो रहा है।
सुधी रंजन मोहंती अगले चीफ सैक्रेट्री के प्रमुख दावेदारों में से हैं। एसआर मोहंती प्रदेश के अकेले आईएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें प्रिंसिपल सैक्रेट्री और एडिशनल चीफ सैक्रेट्री का कंडिशनल प्रमोशन मिला हुआ है।