मप्र के पुलिसकर्मी नशे के गुलाम, लगाना पड़ा नशामुक्ति शिविर

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र के पुलिसकर्मियों में नशे की लत बर्बादी के स्तर तक पहुंच गई है। हालात यह बने कि हरदा में नशे के गुलाम हो चुके पुलिसकर्मियों को सामान्य जीवन में वापस लाने के लिए नशामुक्ति शिविर लगाना पड़ा। 

पुलिस विभाग ने शहर की एक निजी शिक्षण संस्थान के सहयोग से शराबखोरी विषय पर कार्यशाला का आयोजन कर ऐसे लोगों को मंच पर बुलाया जो नशे के कारण बर्बाद हो चुके हैं और आत्मचिंतन के बाद नशे की लत से दूर हुए। इन सभी लोगो ने मौजूद लोगों से अपने अनुभव बांटकर इस बुराई से दूर रहने की बात भी कही। वहीं जिले के सभी थानों से चिन्हित कर बुलाए गए पुलिसकर्मी सबके सामने आने से बचते रहे।

एसपी आदित्यप्रताप सिंह ने कहा कि, नशे के आदी सभी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया था; जिससे वे उन लोगों से मिल सकें जो नशे के कारण बर्बाद हो चुके थे। बाद में नशा छोड़ने के बाद समाज में सम्मानजनक जीवन जी रहे हैंं। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!