दलितों ने ओवरटेक किया तो दबंगों ने बुरी तरह पीटा

नईदिल्ली। मप्र/उप्र के बुंदेलखंड और चंबल इलाकों में दलितों को ठाकुरें के सामने से जूते पहनकर गुजरने का अधिकार नहीं है। उन्हें जूते हाथ में उठाने पड़ते हैं। दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर नहीं जा सकता और ऐसे ही कई नियम हैं जो भेदभाव प्रमाणित करते हैं, परंतु महाराष्ट्र में भेदभाव का एक नया नियम सामने आया है। दलित लोग, दबंगों की गाड़ी भी ओवरटेक नहीं कर सकते। बीड़ जिले में दलित युवकों ने यह गलती की तो उन्हे 25 लोगों ने बेरहमी से पीटा। 

मालेगांव के डीएसपी हरी बालाजी ने बताया कि मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शिकायत के मुताबिक भीड़ ने गाड़ी पर लगी भीम राव आंबेडकर की तस्वीर देखने के बाद लड़कों को पीटना शुरू किया था। इस मामले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है। यह जांच किया जाना शेष है कि विवाद ओवरटेक करने के कारण ही हुआ या इसके पीछे कोई और कारण था। 

इससे पहले रविवार को खबर आई थी कि महाराष्ट्र में एक दलित परिवार को गोमांस रखने के शक में पीटा गया गया था। आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों में दलितों पर हो रही हिंसा दिखाई जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!