भोपाल। नरसिंहपुर में बाढ़ के हालात बन गए हैं। बस्तियों में पानी भर गया है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कलेक्ट्रेट और अस्पताल में भी पानी भर गया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में होशंगाबाद, रायसेन, दमोह, सागर और रीवा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। नरसिंहपुर, बैतूल, अशोक नगर, गुना, छतरपुर, टीकमगढ़, शाजापुर और सिवनी में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
तेज बारिश के कारण नरसिंहपुर में निचले इलाकों में पानी भर गया है। साथ ही नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे पानी पुलों के ऊपर से बह रहा है। जगह-जगह पानी भर जाने से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को बारिश के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर में कलेक्ट्रेट और जिला अस्पताल में भी पानी भर गया। जिले में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए कलेक्टर ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा डिंडौरी में भी प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। जबलपुर-अमरकंटक मार्ग मंगलवार शाम को बंद हो गया था, साथ ही 500 से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में होशंगाबाद, रायसेन, दमोह, सागर और रीवा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बना है, इसके अलावा बिहार, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस वजह से एमपी में बड़े पैमाने पर आद्रता आ रही है। विभाग के मुताबिक आद्रता के कारण नरसिंहपुर, बैतूल, अशोक नगर, गुना, छतरपुर, टीकमगढ़, शाजापुर और सिवनी में बारिश का दौर जारी रहेगा।