शिवपुरीे/ब्यूरो। शहर को गड्डों से मुक्ति दिलाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूली छात्र उस समय हक्के बक्के रह गए जब कलेक्टर राजीव दुबे उनसे बिना मिले ही कलेक्ट्रेट से जाने लगे। कुछ छात्रों ने उनसे बात सुनने का आग्रह किया तो कलेक्टर तमतमा उठे, बोले 'भिजवाऊॅ क्या जेल, पता चल जाएगा क्या होती है आजादी'
दरअसल, शिवपुरी के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के एक सैकड़ा से अधिक छात्र दोपहर अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर से शहर की खस्ताहाल सडक़ों एवं सीवर खुदाई से हुए गड्ढों से मुक्ति दिलाने की मांग करते हुए मिलने की कोशिश की, लेकिन कलेक्टर राजीव दुबे कार्यालय में मौजूद होने के बावजूद उनसे मिलने नहीं आए।
शिवपुरी कलेक्टर लगातार अपने प्रतिनिधि अधिकारियों को छात्रों के बीच भेजते रहे, लेकिन छात्र कलेक्टर से सीधी बात करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की। हद तो तब हो गई जब कलेक्टर राजीव दुबे अचानक कलेक्ट्रेट से बाहर निकले और छात्र-छात्राओं की भीड़ को चीरते हुए अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।
कलेक्टर के पास अपना संदेश लेकर गई एक छात्रा का कहना है कि कलेक्टर से जब उन्होंने छात्रों के बीच आकर चर्चा करने की बात कही तो उन्होंने सभी को जेल भिजवाने की धमकी दी।