
27 वर्षीय महिला दो बच्चों की मां भी थी। बीते कुछ समय से उसकी सोसाइटी के सामने ही रहने वाले अतुल अत्री नामक युवक से फेसबुक पर बातचीत चल रही थी। आरोप है कि युवक अतुल के पास नवनीत कौर के अश्लील वीडियो और फोटोज थे, जिनके दम पर वह लगातार उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा था। पीड़ित महिला ने 14 जुलाई को इस बाबत मॉडल टाउन थाने में युवक के खिलाफ शिकायत भी दी थी, लेकिन 17 जुलाई को युवक ने माफी मांग ली और दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
अब महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि समझौते के बाद भी युवक अतुल उसकी पत्नी के पास फोन करके परेशान कर रहा था। वह अपने पास उसके अश्लील वीडियो और फोटोज होने का दावा करते हुए उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा था। इसी बात से परेशान होकर उसकी पत्नी नवनीत कौर ने सोमवार शाम को जहर खा लिया। हालांकि, उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। उधर इस बारे में मामले के जांच अधिकारी एएसआई कबूल सिंह का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।