नई दिल्ली। आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का मोस्टवांटेड सरगना हाफिज सईद अपने डॉक्टरों को कश्मीर भेजना चाहता है। उसके कुछ साथी डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के नाम पर कुछ दूसरे आतंकियों ने कश्मीरियों की मदद के नाम वीजा की मांग की है। इससे पहले उसके आतंकियों ने गुलाम कश्मीर के रास्ते अपने आतंकियों के एक बड़े समूह को घुसपैठ के लिए भेजा था परंतु भारतीय सेना ने उसके आतंकियों को खदेड़ डाला। इस मुठभेड़ में एक भारतीय जवान शहीद भी हो गया था।
याद दिला दें कि मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद ने कहा था कि हम जल्द ही कश्मीर में अपने लोगों को भेजने वाले हैं। हाफिज सईद ने पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करते हुए बताया था कि कश्मीर की अलगाववादी महिला नेता आसिया अंद्राबी ने उनसे मदद मांगी है। इसके साथ ही उसने ऐलान किया था कि वो जल्द ही कश्मीर आएगा। अपने भाईयों को साथ लेकर आएगा। अब ये लड़ाई कश्मीर की आजादी के बाद ही खत्म होगी।
अब जबकि हाफिज सीमा से अपने आतंकियों की घुसपैठ नहीं करा पाया तो पैरामेडिकल स्टाफ के नाम पर उन्हें वीजा दिलाकर भारत भेजना चाहता है। कश्मीरी सूत्रों का दावा है कि कश्मीर में चल रहे उपद्रव के लिए हाफिज बड़ी फंडिंग कर रहा है। पुलिस के एक सिपाही को घायल करने के बदले 5000 रुपए और सेना के एक सिपाही को घायल करने के बदले 7000 रुपए इनाम दिया जा रहा है। पथराव करने वाले युवाओं को 500 रुपए प्रतिदिन बांटे जा रहे हैं।