
वहीं वीडियो में आप कंदील और आर्यन के कॉस्ट्यूम देखकर भी हैरान रह सकते हैं। लग रहा है जैसे सारी डिजाइनिंग खुद कंदील ने ही की है। जब आर्यन से पूछा गया कि उन्हें कंदील के साथ काम करके कैसा लगा तो उन्होंने कहा, मुझे उनके साथ काम करने में बेहद मजा आया। वो बहुत ही एंटरटेनिंग हैं। बता दें कि BAN नाम से रिलीज हुई यह पहली पाकिस्तानी वीडियो है तीन दिन से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही है।
जब इस वीडियो को बनाने वाले beyond studios से कंदील को सिलेक्ट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में केवल एक नाम है ‘कंदील बलोच’ जिसके ठुमके वायरल हो सकते हैं। वहीं कुछ समय पहले कंदील ने इस वीडियो पर कहा था कि जल्द कुछ बड़ा सामने आने वाला है। पाकिस्तान की हिस्ट्री में ऐसा बोल्ड वीडियो आजतक नहीं होगा।