कार्यालय नगर परिषद पवई जिला पन्ना मप्र द्वारा लोक निर्माण विभाग मप्र भोपाल में पंजीकृत ठेकेदारों से आॅनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी www.mpeproc.gov.in पर उपलब्ध है। यदि निविदा में कोई संशोधन हुआ तो इसी बेवसाइट पर दिखाई देगा। इस संदर्भ में अलग से कोई प्रकाशन नहीं किया जाएगा।
द्वितीय निविदा आमंत्रण सूचना: कार्यालय नगर परिषद पवई जिला पन्ना मप्र
July 08, 2016