भोपाल। पीएचई विभाग अंतर्गत कार्यरत जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वय, केमिस्ट, लैब टैक्निशियन, डाटा एन्ट्री आपरेटर , हैंडपम्प टैक्निशियनों को नियमित करने, प्रसूति अवकाश दिये जाने, वेतनवृद्वि करने के लिए म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग की मंत्री कुसुम महदेले को ज्ञापन सौंपा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने मंत्री महदेले को अवगत कराया कि पीएचई विभाग में अनेक वर्षो से संविदा कर्मचारी अधिकारी विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। संविदा कर्मचारियों को ना तो किसी भी प्रकार का वेतन बढ़ाया है ना ही उनको प्रसूति अवकाश सुविधा दी जा रही है तथा अन्य किसी भी प्रकार के कोई वेतन भत्ते नही दिये जा रहे हैं।
अतः पीएचई विभाग के संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने तथा नियमित कर्मचारियों के समान वेतनमान और भत्ते दिये जाने की कार्यवाही की जाए । मंत्री कूसुम महदेले ने ज्ञापन पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।