
सिलिगुड़ी के अखबार और मैगजीन में इन दिनों ऐसे विज्ञापन नजर आ रहे हैं, जिनमें युवाओं को जॉब के नाम पर जिगलो सर्विस के ऑफर रहते हैं। विज्ञापन में नजर आने वाले नंबर पर कॉल करने वाले इच्छुक लोगों को जॉब की डिटेल्स बताई और समझाई जाती हैं। इस जिगलो सर्विस की डिटेल की पहली शर्त होती है कि कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा किया जाना। जिगलो हफ्ते में तीन से चार बार अपनी सर्विस देंगे।
बता दें कि पहले ऐसी सर्विसेज सिर्फ हाईप्रोफाइल शहरों में ही दी जाती थीं, लेकिन अब छोटे शहरों में भी इस तरह की सर्विस शुरू हो गई है। इस तरह के सर्विस सेंटर्स में युवाओं के भी काफी कॉल आते हैं, जो जिगलो का काम करना चाहते हैं। ज्यादातर युवा पैसे के कारण यह काम करना चाहते हैं।
इस सर्विस के लिए इच्छुक युवतियां व महिलाएं पैसे जमा कराकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं और जिगलो सर्विस ले सकती हैं। यह सर्विस लेने वाली ज्यादातर महिलाएं व युवतियां हाइप्रोफाइल परिवारों से संबंध रखती हैं। कई महिलाएं अपनी पसंद और उम्र के आधार पर जिगलो चुनना पसंद करती हैं और उनके लिए काफी हाई रेट देती हैं।