जाकिर नाईक का आतंकी कनेक्शन मिला, होगी बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक का आतंकी कनेक्शन उजागर होने के बाद भारत सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। खबर है कि एनआईए कभी भी एफआईआर दर्ज कर सकती है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में मारा गया हिजबुल आतंकी बुरहान भी जाकिर नाईक का फैन था। इसकी पुष्टि करते हैं उसके आखिरी ट्वीट, जिसमें उसने जाकिर का समर्थन किया था। 10 लाख का इनामी बुरहान वानी शुक्रवार को एक मुठभेड़ में मारा गया। शनिवार को उसे दफनाया जाएगा, जिसके चलते घाटी में भारी तनाव है।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साल 2012 से बुरहान ने @Gazi_Burhan2 हैंडल से अकाउंट बनाया हुआ है। उसने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था -

Support Zakir Naik or Time Will Come When Qur’an Recitation will be Banned
Burhan Bhai (@Gazi_Burhan2) July 8, 2016

यानी जाकिर का समर्थन कीजिए, वरन ऐसा समय भी आ जाएगा जब कुरान पढ़ने पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी।

गृह मंत्री ने दिया बड़ी कार्रवाई के संकेत
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि हमने नाइक की स्पीच को संज्ञान में लिया है और जांच का आदेश दिया है। नाइक की स्पीच की सीडी जांच के लिए मंगवाई गई है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी जाकिर नाइक पर एफआईआर दर्ज करने की योजना तैयार कर रही है। राजनाथ सिंह इस मामले में एनआईए डायरेक्टर जनरल शरद कुमार से विचार-विमर्श कर रहे हैं। गृह मंत्रालय नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को मिलने वाले विदेश फंड को रोकने पर भी विचार कर रहा है। इसकी समीक्षा फॉरन कॉन्ट्रिब्यूशन रेग्युलेशन ऐक्ट के तहत की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!