नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में कश्मीर हिंसा पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना को कश्मीर हिंसा से निपटने के लिए कम से कम बल प्रयोग करने का निर्देश दिया है।
गृहमंत्री ने अपने बयान में पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि पाकिस्तान का नाम बस पाक है, बाकि उसके कारनामे नापाक हैं। कश्मीर मामले में पाकिस्तान को दूर रहने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में कश्मीर हिंसा के पूरे मामले में प्रदेश की मुख्यम्रंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर बात की है।
बयान के जरिए से राजनाथ ने बताया कि सरकार आम नागरिकों के साथ नरमी व आतंकियों के साथ सख्ती के फॉर्मूले पर काम कर रही है। प्रदेश के नौजवानों को वहां के हकीकत से रूबरू कराने की आवश्यकता है। जनमत संग्रह के मुद्दे पर राजनाथ ने कहा, कि कश्मीर में इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।