भोपाल। मप्र विधानसभा में सत्तापक्ष बहुत जल्दी अपना नियंत्रण खो देता है। इस बार पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया। नेता प्रतिपक्ष से बहस करते हुए वो खिसिया उठे और कह डाला 'क्या मनरेगा के तहत हवाई अड्डा बनवा दें'।
विधानसभा में मनेरगा के तहत कार्य स्वीकृत हुए थे लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाए थे। इसी बात को लेकर बाला बच्चन ध्यानाकर्षण लाए थे। नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने ध्यानाकर्षण के जरिए अपने क्षेत्र में सात से अधिक पुल-पुलियों के निर्माण न होने का मसला उठाया था। बाला बच्चन का आरोप था कि उनके अनेक पत्रों के बाद भी यह निर्माण नहीं हो रहे हैं।
प्रस्तावित हुए ऐसे कार्य जो मनरेगा में नहीं आते
इस मामले में मंत्री गोपाल भार्गव ने जबाब दिया कि प्रस्ताव में कुछ ऐसे कार्य स्वीकृत हो गए थे जो मनरेगा के तहत नहीं आते लेकिन बाला बच्चन स्वीकृत कार्यों को पूरा कराए जाने के लिए जोर अड़ गए तो मंत्री गोपाल भार्गव ने तीखे स्वर में जबाब दिया कि 'क्या मनरेगा के तहत हवाई अड्डा बनवा दें।'
अन्य किसी मद में पूरे होंगे काम
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री भार्गव ने कहा कि बच्चन के क्षेत्र में 1471 काम कराए गए हैं। कुछ कार्य इसमें ऐसे स्वीकृत हो गए थे जो मनरेगा के तहत संभव नहीं थे। हमने इसे लेकर अफसरों पर कार्रवाई की है। इन कामों को अब दूसरे किसी मद में कराया जाएगा।