
उन्होंने कहा कि राज्यों में विभिन्न वैट दरों के कारण ईंधन कीमतों में अंतर है और यह डीजल के मामले में 60 पैसे से चार रुपये प्रति लीटर तथा पेट्रोल के लिये एक रुपये से 7.50 रपये के बीच है। बंसल ने कहा कि पेट्रोल पर अधिकतम कर तमिलनाडु लगाता है जो करीब 35 प्रतिशत जबकि गोवा सबसे कम कर लगाता है।
उन्होंने कहा कि डीजल के मामले में हरियाणा सबसे कम कर लगाता है जबकि राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल जैसे राज्य 20 से 24 प्रतिशत कर लगाते हैं। बंसल ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि ईंधन की कीमत पूरे देश में एक समान हो और राज्यों को इस पर आम सहमति बनानी चाहिए।’’