नीमच। देश सहित नीमच जिले में विगत कई समय से केंद्र सरकार व् प्रदेश सरकार के उद्देश्यों को धरातल पर उतार कर निरक्षरता के अभिशाप को हिनुस्थान से उखाड़कर फेंकने वाले मानव संसाधन विकास मंत्रालय तहत के साक्षर भारत मिशन में सेवारत हिन्दुस्थान के लाखों प्रेरक कई वर्षो से 2 हजार रु प्रतिमाह जो की नाममात्र के मानदेय की एवज में सेवा प्रदान कर रहे हैं।
प्रेरको का मानदेय 12 माह तक प्रदाय नही किया जा रहा है। जिससे प्रेरको के परिवार का भरण पोषण भी उचित तरीके से नही हो पा रहा है। अपने अधिकारों के लिए हिन्दुस्थान के प्रेरकों में क्रांति आ चुकी है एकता व् अखण्डता दिखाते हुए। अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक समन्वयक मोर्चा के तत्वाधान में आगामी 18 जुलाई, सोमवार को दिल्ली जंतर मन्तर पर होने वाले राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन धरना में नीमच जिले के कई प्रेरक दिल्ली कूच करेंगे।
प्रेरक संघ की राष्ट्रिय कमिटी में नीमच जिले से राष्ट्रिय सचिव गोपालदास बैरागी की अगुवाहि पर राजेश तावड(प्रदेश संगठन मंत्री), जगदीश जाट (संभाग अध्यक्ष - उज्जैन), अशोक मेघवाल (मनासा ब्लॉक अध्यक्ष), सन्तोष मालवीय (रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष), जगदीश पाटीदार (जिला प्रतिनिधि), दारासिंह सिसोदिया, बालचन्द मण्डोरा, गोविन्द परिहार, गिरजा बैरागी, अंगुरबाला भियांजा सहित की प्रेरक दिल्ली रविवार को कूच करेंगे।