
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अम्बरीश भदौरिया ने आज यहां बताया कि तालग्राम थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगनापुर के मजरा चांदापुर गांव की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पुत्र गांव की एक लडकी को अपने साथ ले गया है। सोमवार को इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि बुलाये जाने के बावजूद वह महिला पंचायत में नहीं गयी थी। आरोप है कि इससे नाराज होकर प्रधानपति तथा अन्य युवक महिला के घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. इस दौरान उन्होंने महिला से मारपीट की और गांव की पंचायत के फैसले के अनुसार लडकी को भगाने के आरोपी लड़के की मां होने के नाते उसे कुसूरवार मानते हुए उसका मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया।
भदौरिया ने बताया कि अपमान से आहत महिला ने नदी में कूदकर कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश की, मगर परिजनों ने उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।