नीमच। बांछड़ा समुदाय बहु क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने बीएमओ पर गंभीर आरोप लगा हैं। उसने बीएमओ की करतूतों की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि बीएमओ नर्सों पर गंदी नजर रखता है। शराब की बोलत सामने रखकर बेतुकी बातें करता है। अकेले में मिलने के लिए बुलाता है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े जब बाछड़ा समुदाय बहुल क्षेत्र जेतपुरा में पहुंचीं तो वहां की एएनएम ने अपने बीएमओ पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। पीड़िता का कहना था कि, बीएमओ चौहान आए दिन पैसों को मांग करता है और ड्यूटी के नाम पर परेशान करते हुए अकेले में बुलाता है। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र में आने पर शराब की बोतल सामने रख कर बेतुकी बातें करता है और बात-बात पर वेतन रोकने की धमकी भी देता है।
एएनएम की इन बातों को गम्भीरता से लेते हुए महिला आयोग अध्यक्ष लता वानखेड़े ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीएमओ को नोटिस जारी करने की बात कही।