जबरन BOOKS बेचने वाले 4 स्कूलों को NOTICE

ग्वालियर। शहर के चार प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार चार शैक्षिणक संस्थाओं को सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की उस शिकायत पर भेजे गए हैं, जिनमें स्कूलों पर छात्रों पालकों के आर्थिक शोषण के आरोप लगाए गए हैं।

ग्राहक पंचायत के महामंत्री प्रशांत ग्वालियरी ने शिकायत में कहा था कि लिटिल एंजिल, ग्वालियर ग्लोरी, दून पब्लिक स्कूल और देहली पब्लिक स्कूल में यूनिफॉर्म और किताबें निजी दुकानों से खरीदने के लिए पालकों को बाध्य किया जा रहा है।

इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीबीएसई ने इन चारों स्कूलों को नोटिस जारी कर 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसा नहीं करने पर बोर्ड स्कूलों की मान्यता भी समाप्त कर सकता है। गौरतलब है कि ये चारों ही स्कूल शहर के नामचीन इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में गिने जाते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });