नईदिल्ली। स्वामी प्रसाद मौर्या और आरके चौधरी के बाद एक और वरिष्ठ नेता बसपा के राष्ट्रीय सचिव परमदेव यादव ने रविवार को पार्टी छोड़ दी। पार्टी छोड़ने के बाद यादव ने मायावती पर गंभीर आरोप भी लगाए। यादव ने कहा कि बसपा परचून की दुकान बन गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी में पद रुपए से मिलता है। पैसा दीजिए और पद लीजिए।
इतना ही नहीं मायावती से मिलने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। यादव ने मायावती पर व्यक्तिगत रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती खुद को भगवान के बाद दूसरे नंबर पर मानती हैं।
बता दें, परमदेव बसपा के पुराने नेता हैं और वेस्ट बंगाल व झारखंड के प्रभारी भी रह चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह सोमवार को बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।