
इसमें तीन छात्राएं दर्शना चतुर्वेदी, मोनिका सिंघाड़े और श्वेता मालवीय ने राखी के साथ दुर्व्यवहार किया है। छात्राओं ने राखी को कमरे में बुलाकार गालियां दी हैं। राखी ने उक्त तीनों छात्राओं की शिकायत हेल्पलाइन पर की है। रखी की उम्र ज्यादा होने के कारण बीयू ने प्रकरण को रैगिंग में शामिल नहीं किया है। उससे सामान्य दुर्व्यहार के प्रकरण में शामिल किया है।