भोपाल। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने 'Talk to AK' के दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए व्यापमं घोटाले को लेकर कहा कि 'लोकतंत्र संवाद से चलता है, तानाशाही से नहीं। ACB का काम अब हमारे अधिकारियों को तंग करना रह गया है। प्रधानमन्त्री की नज़र में 31 मुख्यमंत्रियों में से सिर्फ एक ही भ्रष्ट है, वो हूं मैं। केंद्र मुझसे नहीं, मेरी ईमानदारी से डरती हैं। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। अगर जांच में राजेंद्र जी गलत साबित होते है तो मैं कहता हूं के उन्हें छोड़ना मत। मैं यह दावा कर सकता हूं कि आज हमारी जगह कोई और सरकार होती तो राजेंद्र जी को कोई न पकड़ता। मध्यप्रदेश में व्यापमं जैसा बड़ा घोटाला हुआ पर उस पर सीबीआई की रेड क्यों नहीं होती।'
गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई पर अब सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने सीबीआई जांच के एक साल पूरे होने के बाद भी जांच में देरी को लेकर प्रदर्शन किया था, और सीबीआई के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही थी। वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने इस घोटाले में सीबीआई द्वारा एक भी रेड नहीं मारे जाने का सवाल उठाया है।
आपकों बता दे कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी ने इस कार्यक्रम को लेकर काफी तैयारियां की थी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना, सीधी, छत्तरपुर आदि 25 जिलों में इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल वैन से जनता को सीधा प्रसारण दिखाया।