Chakra Group Of Companies पर ठगी का आरोप | Investment fraud

Bhopal Samachar
बिहार। बिहटा थानाक्षेत्र में चक्र ग्रुप ऑफ कंपनी के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आमलोगों को रूपया दोगना और चार गुना करने के नाम पर ये कंपनी बिहटा से करीब 15 से 20 लाख से अधिक रुपये लेकर चम्पत हो गयी।

लोगों के पैसे फंसने के डर से कंपनी का एजेंट रजनीकांत काफी दिन तक भागता रहा लेकिन लोगों के दबाव में आकर उसने अब जाकर कंपनी के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। एजेंट रजनीकांत ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2012 में ये कंपनी आई थी। उसने बताया कि कंपनी के अधिकारी संतोष कुमार ने लोगों को उनकी रकम जल्द ही दोगुना से चार गुना करने का झांसा देकर कंपनी मे पैसा लगवा लिया। उसके झांसे में आकर कई लोगों ने अपना पैसा जमा कर दिया, जिसके बाद पहले लोगों को पैसा मिलना बंद हुआ और फिर अधिकारी भाग गए।

अब 14 जून से कंपनी के कार्यालय का गेट भी बंद है और लोग अपने पैसे के लिए कंपनी का चक्कर लगा रहे है. फिलहाल पुलिस दर्ज प्राथमिकी के अधार पर मामले की छानबीन मे जुट गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!