![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgYRv_ZpAdkaq4N81PSQ_AlUu6d26paDvlPz1CEOucSGqyoI-J0SPDr8Nv6prDiVYA4-Tj8Z5zNV9B_653gJFIwLdnZyoIkqT_BRhSPWefjzymWlkp1Uy-2pWf5EVVKcfKsd3rXLVe-QjM/s1600/55.png)
सूत्रों के अनुसार वारदात वाली रात को राहुल ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद भी हुआ था। पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल ये बन गया है कि हत्या घर में ही की गई थी, फिर भी इस बारे में किसी को सुबह होने तक पता भी नहीं चला।
राहुल का शव कोतवाली के प्रताप मार्केट स्थित मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में खून से लथ-पथ मिला है। सिटी कोतवाली पुलिस को शव पर कई जगह धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है की राहुल सिंह की शादी दो महीने पहले ही हुई थी।
परिजनों के अनुसार वारदात वाली रात को राहुल एक शादी के समारोह से घर लौटा था। देर रात को राहुल का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने घर के नौकर और राहुल की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।