
दर्द से चीखते चिल्लाते अपने पोते को बचाने पंहुची दादी के साथ भी जवान ने बदसलूकी की। किसी तरह जालिमों के चंगुल से अपने पोते को मुक्त कराकर दादी उसे लेकर कोतवाली पंहुची। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी जवान समेत उसके साथी को गिरफ्तार लिया। गम्भीर हालत में मासूम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जिस मोबाइल की चोरी के आरोप में जवान ने मासूम पर जुल्म किया था वह उसके बिस्तर पर तकिया के नीचे मिला। कोतवाली प्रभारी राम सिंह ने कहा की जवान व उसके साथी को जेल भेज दिया गया है।