नेताओं में दलित प्रेम का फैशन चल रहा है: शंकराचार्य | Dalit Politics

हरिद्वार। ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि आजकल नेताओं में दलित प्रेम का फैशन चल रहा है। अक्‍सर अपने बयानों से सुर्खियां बटोर चुके जगतगुरु शंकराचार्य ने इस बार नेताओं को दलितों के घर खाना खाने को लेकर निशाने पर लिया है। उन्‍होंने कहा कि नेता सिर्फ वोट के लिए दलितों के घर जाकर भोजन करने का दिखावा कर रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा इन दिनों दलित सहभोज पर सवाल खड़ा करते हुए शंकराचार्य ने कहा जो भी दलितों का असली हितैषी दिखाना चाहता है वह बिना बताए दलित के घर जाकर भोजन करे तब दलित के घर की रोटी का असली स्वाद उसको पता चलेगा।

शंकराचार्य ने जागरण से बातचीत में कहा दलित यूं तो कोई जाति नहीं होती। हिंदू में जातिगत भेदभाव तो नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए कर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि चाहे भाजपा, कांग्रेस हो बसपा सपा हर दल में नेताओं में दलित प्रेम का फैशन चल निकला है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!