भोपाल। डीबी सिटी मॉल के United Colors of Benetton (UCB) शोरुम में चैंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा फिट करने वाले आरोपी ने पुलिस को बताया है कि मॉल के कई शोरूमों में हिडन कैमरे लगे हैं और लड़कियों की वीडियो बनाई जाती है। उसने बताया कि उसने भी कई लड़कियों के वीडियो बनाए हैं। बता दें कि मप्र के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी ने ट्रायल रूम में लगा कैमरा पकड़ा था। उसके बाद यह मामला सामने आया और आरोपी को गिरफ्तर किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी रघु ने मॉल के विभिन्न दुकानों के ट्रायल रुम में महिलाओं के वीडियो बनाने के बारे में कई सनसनी खेज खुलासे किए हैं। आरोपी रघुनाथ ने पुलिस को बताया कि डीबी मॉल के दूसरे शोरुम के सेल्समेन भी ट्रायल रूम में युवतियों के इस तरह के वीडियो बनाते हैं। युवतियों के वीडियो बनाए जाने की घटनाओं से उत्साहित होकर उसने यह वीडियो बनाने की कोशिशि की थी। आरोपी का कहना है कि उसने यह पहली बार वीडियो बनाने की कोशिश की थी। मगर पुलिस आरोपी के इस बयान संतुष्ट नहीं है।
आरोपी के इस खुलासे से पुलिस सकते में है। पुलिस का मानना है कि ट्रायल रूम में वीडियोग्राफी एक रैकेट की तरह आॅपरेट हो रही है। पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले आरोपी या उसके दूसरे दोस्तों ने इस तरह की वीडियोग्राफी कब—कब की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की फॉरेन्सिस जांच कराई जा रही है, जिससे यह मालूम हो सके कि आरोपी के इस मोबाइल के द्वारा पहले कौन कौन से वीडियो और फोटोग्राफ्स लिए गए हैं।