भोपाल। डीजीपी ऋषि शुक्ला ने पुलिस कर्मचारियों को उनसे सीधे संवाद करने का मौका देने के लिए डीजी डेस्क शुरु की है। इस डेस्क के जरिए कर्मचारी अपनी समस्या के साथ कार्यक्षेत्र से संबंधित सुझाव व अन्य विषयों पर अपने सुझाव भी सीधे डीजीपी को दे पाएंगे।
इसे लेकर मुख्यालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल होगा, जिस पर वे अपनी बात कह सकेंगे। साथ ही किसी विषय को लेकर दिए गए बेहतर सुझावों को डीजीपी अपनाएंगे भी।
बताया जा रहा है कि इसमें कर्मचारियों, अधिकारियों को ब्लॉग लिखने की सुविधा भी दी जाएगी। इस डेस्क की सबसे अच्छी बात यह होगी कि कर्मचारी चाहे किसी भी रैंक का क्यों न हो, यदि उसका कोई जायज सवाल है तो उसका जवाब भी डीजीपी द्वारा दिया जाएगा।
कर्मचारियों को इस डेस्क के बारे में जानकारी देने उनके मोबाइल पर मैसेज भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि डीजीपी शुक्ला प्रदेश के हर पुलिसकर्मियों से और बेहतर काम करवाने के पहले उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कह चुके हैं।