आतंकियों ने विदेशियों को पहले तड़पाया फिर गोली मार दी | Dhaka Attack News

नईदिल्ली। ढाका आतंकी हमले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आतंकियों ने विदेशी बंधकों को पहले धारदार हथियार से हमला कर काफी देर तक तड़पाया और फिर अंत में गोली मार दी। ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के फोरेंसिक विभाग के तीन सदस्यों टीम ने पोस्टमार्टम किया था। उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि बंधक बनाए गए सभी 20 लोगों की हत्या गला काटकर की गई थी, लेकिन यह स्वीकार किया कि सभी विदेशी नागरिकों को गहरे जख्म दिए गए। 

बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के अनुसार, डीएमसीएच के फोरेंसिक विभाग सहायक प्रोफेसर मुहम्मद सोहेल महमूद के नेतृत्व में रविवार को इस तीन सदस्यीय टीम ने कंबाइंड मिलिटरी हॉस्पीटल (सीएमएच) में पोस्टमार्टम किया था। महमूद ने कहा, सभी मृतकों के सिर और गर्दन पर तेज हथियार के जख्म थे। कुछ के गला भी रेता हुआ था।

महमूद ने कहा कि लेकिन अधिकांश विदेशी बंधकों को काटकर मारा गया है। सात विदेशियों के शव में गोलियां पाई गई हैं, लेकिन उनके सिर और गले भी काटे गए हैं। इटली के एक नागरिक एवं एक बांग्लादेशी महिला की मौत भोथरी चीज से चोट की वजह से हुई है। शायद उन्हें बंदूकों की बटों से पीट पीटकर मार डाला गया। 

गत शुक्रवार की शाम राजनयिकों के रिहायशी इलाके गुलशन में सात कम उम्र के इस्लामी आतंकी बंदूक और विस्फोटक के साथ होली आर्टिसन बेकरी एंड ओ किचन रेस्टोरेंट में घुसकर कम से कम 33 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से रात में उन्होंने 20 की निर्मम ढंग से हत्या कर दी थी।

इस आतंकी हमले में जो 20 बंधक मारे गए उनमें 9 इतालवी, 7 जापानी, 1 भारतीय और 3 बांग्लादेशी है। इन बांग्लादेशी नागरिकों में एक को अमेरिकी नागरिकता प्राप्त थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });