नई दिल्ली। ढाका आतंकी हमले के बाद मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी जाकिर नाइक के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उनकी जमकर तारीफ की थी।
ये वीडियो 2012 का है और इसमें दिख रहा है कि दिग्विजय मंच पर बैठे हुए हैं और जाकिर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिग्विजय की इस पर सफाई भी आ गई। उन्होंने कहा कि मैंने वहां कोई गलत बात नहीं की थी।
ढाका आतंकी हमले के बाद मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। ऐसे वक्त पर जब कांग्रेस की जाकिर नाइक के पीस टीवी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रही है, तब दिग्विजय की इस मंच पर मौजूदगी कांग्रेस को बैकफुट पर ला सकती है।
ढाका आतंकी हमले को अंजाम देने वालों के इस्लामिक विद्वान जाकिर नाइक से प्रभावित होने की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद मुंबई पुलिस और एनआईए ने इसकी जांच शुरू कर दी है। ढाका हमले के दो आतंकी जाकिर से प्रभावित थे।