DNA का डर: गैंगरेप पीड़िता, नवजात सहित किडनैप

उत्तरप्रदेश। बुलंदशहर में एक गैंगरेप के मामले में पीड़िता का बच्चा पैदा होते ही बदमाश दोनों को किडनैप करके ले गए। दरअसल आरोपियों को डीएनए टेस्ट का डर है। यदि बच्चे का डीएनए टेस्ट हो गया तो गांव के दबंग नेता संजय शर्मा को कोई नहीं बचा पाएगा। आरोपी अभी भी जेल में है, परंतु यह वारदात उसके साथियों ने की है। 

शिकारपुर थानाक्षेत्र के कैलावन गाँव में करीब 5 महीने पहले सामूहिक रेप की वारदात सामने आयी थी। पति की प्रताड़ना की शिकार एक विवाहिता अपने पिता के साथ इलाके के दबंग नेता संजय शर्मा के घर गयी थी। विवाहिता के पिता ने युवती और उसके पति के बीच समझौता कराने की फरियाद की थी। आरोप है कि संजय शर्मा इसी बहाने विवाहिता के घर पहुँच गया और उसके साथ रेप किया। इतना ही नही, इस वारदात के बाद संजय शर्मा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर विवाहिता को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। कोर्ट के आदेश पर इस मामले में संजय शर्मा और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेजा जिसमें से एक को हाल ही में जमानत मिल गयी है। वहीं आरोपी संजय शर्मा ने इस मामले में खुद को बेकसूर बताते हुए बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। अब पीड़िता को बच्चा हो गया। यदि डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाती तो संजय शर्मा का दोष सिद्ध होना तय था। शायद इसीलिए मां बेटे का किडनैप करवा लिया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });