DPS School रीवा के प्रिंसिपल पर महिला टीचर के यौन उत्पीड़न का आरोप

Bhopal Samachar
रीवा। प्राइवेट स्कूल की एक शिक्षिका ने स्कूल के प्राचार्य और लेखा अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में शिकायत मिलने पर डीजीपी ने जांच के आदेश दे दिये हैं।

मामला चोरहटा थाना क्षेत्र के अटरिया ग्राम पंचायत में संचालित डीपीएस विद्यालय का है। यहां की शिक्षिका ने विद्यालय के प्राचार्य बी.के. श्रीवास्तव और यहीं के लेखा अधिकारी सत्यनारायण चौरसिया पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये पहले महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन महिला थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। 

न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता ने रीवा एसपी के साथ-साथ डीजीपी भोपाल और मंत्री बाबूलाल गौर व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ महिला आयोग से भी शिकायत की जिसके बाद मामले में कार्रवाई शुरू की गई है। 

महिला ने बताया कि उसके मोबाइल में लेखा अधिकारी सत्यनारायण चौरसिया गंदे मैसेज भेजा करता था। जब उसके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता तो फोन कर वह गालियां देता था। पीड़िता का आरोप है कि प्रार्चाय बीके श्रीवास्तव ने भी लेखाधिकारी के साथ मिलकर उसके साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुये उसे कॉलगर्ल तक कहा। जब उसने थाने में शिकायत की तो प्रचार्य ने उसके दोनों बच्चों को परीक्षा देने से रोक दिया। 

महिला शिक्षिका द्वारा लगाये गये आरोपों के सम्बन्ध में प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षिक झूठे आरोप लगा रही है। हालांकि मैसेज वाली बात को मानते हुये उन्होंने कहा कि मैसेज विद्यालय के लेखा अधिकारी द्वारा किये गये हैं लेकिन किसी और को किये गये हैं। लेखा अधिकारी ने भी मैसेज भेजने की बात मानी है। इस मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक आर एन वर्मा ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर जांच की जा रही है और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!