ग्वालियर। पूर्व सीएमएचओ एवं खुद को काफी अनुभवी बताने वाले डॉ. केसी सक्सेना के क्लीनिक में गलत दवाओं के कारण एक युवती की मौत हो गई। आरोपी डॉक्टर घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस ने उसका क्लीनिक सील कर दिया है।
जलाल खां की गोठ इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती बादशाह खां की तबीयत पिछले चार दिन से खराब थी। जिसके चलते युवती के परिजन उसे आदर्श कॉलोनी स्थित पूर्व सीएमएचओ डॉ. केसी सक्सेना के क्लिनिक में चेकअप के लिए ले जाते थे। गुरुवार को भी युवती अपने परिजनों के साथ खुद चलकर क्लिनिक पहुंची लेकिन जब उसका इलाज शुरू किया गया तो उसकी तबीयत और बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद युवती ने क्लिनिक में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद युवती के परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इससे घबराकर डॉक्टर और कंपाउंडर क्लिनिक से फरार हो गए। हंगामे की सूचना मिलने पर इंदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों के हंगामे और आरोप को देखते हुए पुलिस ने युवती के परिजनों को जांच का आश्वासन दिया। साथ ही युवती का पोस्टमार्टम करवाने की भी बात कही. पुलिस के इस आश्वासन के बाद युवती के परिजन शांत हुए। वहीं पुलिस ने घटना के बाद क्लिनिक को सील कर दिया है।