झाबुआ। जिले में लोकायुक्त ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईस) के कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी इंजीनियर ने ये राशि बिल के भुगतान के एवज में मांगी थी।
जानकारी के मुताबिक, आरईस के कार्यपालन यंत्री प्रवेश सोनी ने ठेकेदार राजवीर सिंह कुशवाह से कल्याणपुरा खेल परिसर के निर्माण की बिल राशि 10.26 लाख रुपए के भुगतान के बदले 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। फरियादी ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त पुलिस से कर दी। शिकायत की तस्दीक के बाद आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई।
योजना के अनुसार फरियादी ठेकेदार रिश्वत की राशि में से 19 हजार रुपए लेकर कार्यपालन इंजीनियर प्रवेश सोनी के पास पहुंचा। रिश्वत की राशि जैसे ही प्रवेश सोनी ने अपने हाथों में ली, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस की इंस्पेक्टर आशा सेजकर और उनकी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस मामले में लोकायुक्त ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।