भोपाल। राजधानी में हुई दैनिक भास्कर के पत्रकारों की पिटाई के मामले में आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी एएसआई रघुवीर सिंह दांगी और हेड कांस्टेबल सुभाष त्यागी और संतोष यादव पर अवधपुरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इन तीनों आरोपियों पर गाली गलौच, मारपीट और जबरन थाने में बिठाने के आरोपों को लेकर आईपीसी की धारा 341, 323, 294 में आज बुधवार दोपहर मुकदमा दर्ज हुआ है।
सीएसपी गोविंदपुरा अजय सिंह ने बताया कि इन पुलिस कर्मियों के उपर एक आम अपराधियों की तरह ही कार्रवाई होगी। इन तीनों धाराओं में थाने से ही जमानत हो जाती है। सीएसपी अजय सिंह ने आगे बताया कि एएसआई रघुवीर सिंह दांगी द्वारा अपना मेडिकल नहीं कराने को लेकर अलग से कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इन तीनों पुलिस कर्मियों ने सोमवार देर रात दैनिक भास्कर के दो पत्रकारों के साथ थाने में बंद कर मारपीट की थी। दोनों पत्रकार फिलहाल अभी अस्पताल में पुलिस पिटाई में आई चोटों का इलाज करवा रहे हैं।