गैंगरेप पीड़िता ने एसपी आॅफिस में किया आत्मदाह का प्रयास | Gwalior News

ग्वालियर। एसपी ऑफिस में शनिवार को एक गैंगरेप विक्टिम लड़की ने सनसनी फैला दी। वह अफसरों के पास आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंची थी और सुनवाई न होने पर उसने खुद पर मिट्टी का तेल डाल दिया। लड़की का आरोप था कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है। महिला द्वारा खुद पर तेल डाले जाने के बाद पुलिस वालों उसे बीच में दिया और महिला थाने पहुंचा दिया। 

रेप विक्टिम लड़की का आरोप है कि हजीरा पुलिस स्टेशन एरिया के सिकंदर और सुरेंद्र 27 जून को उसे बहाने से ले गए और रेप किया। लड़की ने बताया कि वो कोटेश्वर मंदिर के पास रहती है और अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। उसने बताया कि जब वह सब्जी खरीद रही थी तभी उसका एक परिचत सिकंदर उसके पास पहुंचा और अपने बेटे की जन्मदिन की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। लड़की ने बताया कि कार में पहले से ही सुरेन्द्र कमरिया नाम का आदमी बैठा था। इसके बाद दोनों उसे लेकर फॉर्म हाउस स्थित बिजली घर के पास सूनसान इलाके में ले गए और उसके साथ मारपीट कर गैंगरेप किया और बाद में उसे सड़क पर छोड़कर भाग गए।

लड़की ने पुलिस को मदद नहीं करने का लगाया आरोप
हजीरा थाने में युवती ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसका कहना है पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। लड़की का कहना है कि उसकी उम्र 16 साल है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में उसकी उम्र दो साल बढ़ाकर 18 लिखी है। लड़की का आरोप है कि उम्र ज्यादा लिखने से आरोपियों को लाभ मिलेगा। वहीं अब तक उन्हें अरेस्ट भी नहीं किया गया है। इसी मांग को लेकर वह एसपी ऑफिस गई, जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

इस तरह लड़की और पुलिसकर्मियों में हुई झड़प
महिला थाने में जब लड़की पहुंची, तो उसे अंदर कमरे में बैठा लिया गया। इसके बाद लड़की जैसे-तैसे बाहर आई तो एक महिला एसआई ने उसे स्टाफ से अंदर खींचकर लाने को कहा। इसके बाद लड़की और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प होने लगी, तो युवती ने बदतमीजी न करने को कहा, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। लड़की ने महिला पुलिसकर्मियों से कहा कि अगर वे बदतमीजी करेंगे तो वह हंगामा कर देगी। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता, पुलिस को अपनी बात इत्मीनान से बताना चाह रही थी, लेकिन पुलिस उसकी फरियाद ढंग से सुन नहीं रही थी। इससे पीड़िता खीज गई और उसने हंगामा कर दिया। पीड़िता लगातार कह रही थी कि पुलिस ने एफआईआर लिखते समय उसकी उम्र वास्तविक से ज्यादा लिख दी।

उम्र बदलने से बदल जाएगी धारा
हजीरा थाने के टीआई एसएस सिकरवार जब महिला थाने पहुंचे तो युवती से उनकी बहस हो गई। युवती का कहना था कि टीआई ने उम्र ज्यादा लिखी और आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ा। इस पर टीआई ने कहा कि तब जो उम्र बताई वह लिखी और अब उम्र बदलने से धारा भी बदल जाएगी। टीआई ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है और लड़की के सारे आरोप गलत हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!