HIV पॉजीटिव रिपोर्ट आते ही मां बेटी ने कुएं में कूदकर जान दे दी

दमोह। एड्स का नाम आज भी एक बीमारी से कहीं ज्यादा सामाजिक तिरस्कार का कारण बनता है। इसी शर्म से बचने के लिए अपने पति के कारण एड्स का शिकार हुई एक विवाहिता ने अपनी 7 साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। 

जानकारी के अनुसार राधा (30) पति बद्री कुचबंदिया एवं उसकी बेटी प्रियंका (7) का शव रविवार को कुएं में मिला। मृतिका की मां मालती पंचम ने बताया कि राधा शुक्रवार देर रात को अपनी बेटी के साथ गुस्से में घर से निकली थी। गांव में यहां-वहां तलाश करने पर भी जब उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

बीमारी के चलते ही हुई थी पति की भी मौत
मालती ने बताया कि राधा की शादी सिंगरोली में हुई थीं। करीब पांच साल पहले राधा के पति बद्री की मौत भी बीमारी के चलते ही हुई थी। इसके बाद से वह अपनी दोनों बेटियों के साथ किल्लाई में ही रह रही थी।

शुक्रवार को आई थी जांच रिपोर्ट
राधा को टीबी थी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को वह जिला अस्पताल से जांच रिपोर्ट लेकर आई थी। रिपोर्ट के अनुसार राधा और उसकी बेटी प्रियंका को एचआईव्ही पॉजीटिव होना बताया गया था। इसके बाद से ही वह काफी परेशान थी।

परिजनों ने समझाया पर वह नहीं मानी
रिपोर्ट के बारे में राधा ने अपने परिजनों से चर्चा की थी। राधा को परेशान देखकर परिजनों ने उसे समझाया था कि बीमारी का इलाज संभव है। परिजनों के सोने के बाद राधा अपनी बेटी प्रियंका को लेकर घर से निकल गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });