नई दिल्ली। दिल्ली की मधु बिहार कॉलोनी में एक परिवार की दो महिला सदस्य ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या करने वाली महिलाओं की पहचान डीजी कॉर्पोरेट अफेयर्स बीके बंसल की पत्नी और बेटी के रूप में की गई है। गौरतलब है कि बीके बंसल को सीबीआई ने गत 16 जुलाई को ही 9 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बंसल कार्पोरेट मंत्रालय में डीजी कॉर्पोरेट अफेयर्स के पद पर तैनात हैं।
जानकारी के अनुसार, मधु बिहार कॉलोनी के नीलकंठ अपार्टमेंट में रहने वाली बीके बंसल की 57 वर्षीय पत्नी सत्याबाला और 27 वर्षीय बेटी नेहा ने अलग-अलग कमरों पंखे से लटक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों ने आज सुबह करीब 11 बजे अपने-अपने कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
घटना के बारे में आज सुबह उस वक्त पता चला, जब घर की नौकरानी काम पर आई और कई बार आवाज लगाने के बाद भी न तो किसी ने दरवाजा खोला और न ही अंदर से कोई आवाज आई। नौकरानी द्वारा पड़ौसियों को जानकारी देने के बाद पुलिस को इत्तला दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और भीतर दाखिल होने के बाद दोनों के कमरों में पंखों पर शव लटके मिले।
घूसघोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए बंसल पर आरोप है कि प्राइवेट कंपनी से डीलिंग में कंपनी को फायदा पहुंचाने की नीयत से उन्होंने 20 लाख रुपए घूस की रकम तय की थी। इसी रकम की पहली किस्त 9 लाख रुपए की घूस लेते वह रंगे हाथों गिरफ्तार हुए। इस मामले में सीबीआई ने निजी कंपनी के अधिकारी को भी गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार दोनों शवों के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। पुलिस नोट के कंटेट की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी तक कंटेंट के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन पुलिस के सूत्रों का कहना है कि दोनों ही सीबीआई की रेड और बंसल के अरेस्ट होने से परेशान थीं।