धार। जिले के उमरबन में आज लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई कर पंचायत सचिव को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से सचिव को 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकडा है, सचिव के खिलाफ सूचना सरपंच ने दी थी। बताया जा रहा है, कि सचिव द्वारा आरसीसी रोड़ निर्माण के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
जानकारी के अनुसार सचिव इंदरसिंह भावेल पिता जामसिंह ने फरियादी व सरपंच शिवलाल से 10 हजार रूपए की मांग की थी, इसमें से आज उमरबन बस स्टैण्ड पर 7 हजार रूपए नगद देना तय हुआ था। ऐसे में जब सचिव रिष्वत लेने पहुंचा तो टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई उमरबन पुलिस चौकी पर टीम द्वारा की गई है। आज कार्रवाई में टीम निरीक्षक एसटीएस राघव, महेष सुनिया, प्रधान आरक्षक पवन भदौरिया, आरक्षक प्रमोद यादव मौजूद है।