नईदिल्ली। प्रतिबंधित संगठन जमात-उद दावा की जड़ें कमजोर होने लगीं तो उसके चीफ हाफिज सईद ने अफवाहें उड़ाना शुरू कर दिया। इस्लाम के नाम पर चंदा बटोरी बंद हो गई तो उसने पाकिस्तानियों के दिलों में दहशत फैलाकर पैसा उगाही का इंतजाम किया है। उसने दावा किया है कि भारत अपने दोस्त अमेरिका के साथ मिलकर पाकिस्तान पर हमला करने वाला है।
भारत में आतंकी हमले के मास्टरमाइंड प्रतिबंधित संगठन जमात-उद दावा के चीफ हाफिज सईद ने ईद के मौके पर फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। बता दें की हमेशा की तरह जहर उगलने वाले सईद ने कहा है की भारत और अमेरिका मिलकर पाकिस्तान पर हमले की तैयारी कर रहे हैं।
ईद के मौके पर लाहौर के एक स्टेडियम एक सभा आयोजित की गई जहां सईद ने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होने का आह्नान करते हुए काफिरों के मंसूबों को नाकामयाब करने की बात कही। बता दें की इससे पहले भी सईद ने भारत में जेहाद छेड़ने की बात कही थी।