नईदिल्ली। इंदौर मप्र निवासी पत्रकार पूजा तिवारी की हरियाणा में हत्या के मामले में एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और जांच के बाद इंस्पेक्टर अमित को दोषी मानते हुए इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। एसआईटी की टीम ने अपनी जांच में अंतिम समय की कॉल रिकॉर्डिंग, पूजा के दोस्तों से हुई बातचीत, मौके के तथ्य और फोरेंसिक एक्सपर्ट की राय को शामिल किया गया है।
इस चार्जशीट में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ कोई सबूत न मिलने की बात कही है। एसीपी आस्था मोदी के मुताबिक़ पुलिस की जांच अभी जारी है और सभी तथ्यों को परखा जा रहा है।
गौरतलब है की 2 मई को पत्रकार पूजा तिवारी ने सेक्टर 46 के सद्भावना अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिस समय पूजा तिवारी ने आत्महत्या की उस समय उसके साथ उनकी दोस्त आमरीन और हरियाणा पुलिस के इन्स्पेक्टर अमित मौजूद थे। बाद में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चला था की उस रात पूजा और अमित के बीच जमकर झगड़ा हुअा था।
पुलिस ने 5 मई की रात को इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार कर लिया था और फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर अमित को कोर्ट में पेश किया था। अमित वशिष्ठ वही व्यक्ति हैं जो पूजा की आत्महत्या वाली रात उसके फ्लैट पर ही था और पूजा से उनका झगड़ा भी हुआ था।