
इंदौर में रात दो बजे से शुरू हुई तेज बारिश का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी थ। इस वजह से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया। खातीपुरा, हाथीपाला, महेश जोशी नगर, जूनी इंदौर में कई फीट पानी भर गया। मूसाखेड़ी इलाके में आसपास की बस्तियों से पानी आने से लोगों के घर डूब गए वहीं, चंदन नगर और खजराना सहित कॉलोनियों में बारिश की वजह से हालात बेकाबू हो गए।
इससे पहले सतना में भारी बारिश के कारण लगभग सारा शहर संकटग्रस्त हो गया था। यहां बाढ़ में फंसे नागरिकों को बचाने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी थी। इसके बाद भोपाल में हुई बारिश ने भी आधे शहर को तालाब में तब्दील कर दिया था। यहां नावों से लोगों को निकाला गया। आज भी पीड़ित शिविरों में ही रुके हुए हैं।