सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। पूंजी निवेशकों को एंजेंटों के माध्यम से लुभावने प्रलोभन देकर अल्प समय में उनकी जमा रकम को दोगना लौटाने का वायदा करते हुये करोडों रूपये हडपने वाली जेएसवी डेव्पलर्स प्राईवेट लिमिटेड की डायरेक्टर विजय लक्ष्मी कठेत को छत्तीसगढ़ राज्य की राजनांदगांव पुलिस ने कंचननगर खजुरी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।
कपंनी के दो अन्य डायरेक्टर भुपेन्द्र कठेत और दिनेश टेम्भरे आमगांव महाराष्ट निवासी फरार है इस कंपनी का करोबार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट के कई शहरों तक फैला हुआ है। बालाघाट जिले में भी इस कंपनी ने करोडो रूपये की रकम जमाकर्ताओं से वसूली और अपना करोबार समेट लिया। जिला मुख्यालय बालाघाट के हनुमान चौक में केशरप्लाजा काम्प्लेक्स में इस कंपनी का कार्यालय चलाया जा रहा था।
जिला कलेक्टर को निवेशकों ने लिखित शिकायत कर उनके साथ कंपनी के द्वारा धोखाधडी किये जाने की जानकारी दी थी। जिसके आधार पर जिला प्रशासन ने इस कंपनी सहित अन्य 10 कंपनियों की जांच करवाई तो जांच में फर्जीवाडा पाये जाने पर कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया गया।
कलेक्टर ने इन कंपनीयों में निवेशकों से अपने क्षेत्र के समीपवर्ती पुलिस थाना में मय दस्तावेजों के शिकायते दर्ज कराये जाने का अनुरोध किया था। जिस पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में सैकडों शिकायते दर्ज कराई गई। यह उल्लेखनीय है कि इन कंपनीयों में ज्यातादर शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों ने अपने करीबी रिश्तोंदारों को एजेेट बनाकर परिचय और रूतबे का प्रभाव और झूठे प्रलोभन देकर जमाकर्ताओं से करोडो रूपये की रकम इन कंपनीयों में जमा करवाई और कमीशन के रूप में लम्बी रकम हडप ली।
जमाकर्ताओं की गाडी कमाई लूठकर इन कंपनीयों ने अपना कारोबार समेठ लिया और भाग खडे हुये तो जमाकर्ताओं ने कथित एजेटों की गर्दन पकड ली अब वे रकम मागे जाने के डर से अपना मूह छुपा रहे है।