KIM FUTURE VISION: लुभावनी स्कीम, कहीं ठगी का कारोबार तो नहीं

धनबाद। कथित चिटफंड कंपनी KIM FUTURE VISION SERVICES LIMITED इलाके में तेजी से सक्रिय हो गई है। यह कंपनी 5 लाख की एफडी करने पर 3 साल 6 महीने में 50 फीसदी ब्याज यानी 7 लाख 25 हजार रुपए देने और 2250 स्क्वायर फीट जमीन देने का वादा कर रही है। 6 साल के लिए 5 लाख जमा करने पर दोगुनी रकम यानी 10 लाख रुपए और 2250 स्क्वायर फीट जमीन देने का वादा किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई स्कीमें हैं। जमीन के साथ-साथ सरकारी बैंक से अधिक ब्याज देने की बात कह लाखों-करोड़ों रुपए का निवेश कराया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह गैरकानूनी व्यापार है। इससे पहले कि दूसरी कंपनियों की तरह कंपनी भी लोगों को ठगी करके भाग जाए, प्रशासन को इस संदर्भ में कार्रवाई कर सुनिश्चित करना चाहिए कि लोग इस पर भरोसा करें या नहीं। 

{ 3 साल 6 महीने के लिए एक लाख जमा करने पर 450 स्क्वायर फीट जमीन और एक लाख 45 हजार रुपए। दो लाख जमा करने पर 900 स्क्वायर फीट जमीन और दो लाख 90 हजार रकम। 10 लाख जमा करने पर 4500 स्क्वायर फीट जमीन और रकम 20 लाख रुपए। 

{4 साल के लिए 24 हजार जमा करने पर 108 स्क्वायर फीट जमीन और रकम 30 हजार। एक लाख 20 हजार जमा करने पर 540 स्क्वायर फीट जमीन और रकम एक लाख 50 हजार। दो लाख 40 हजार जमा करने पर 1080 स्क्वायर फीट जमीन और रकम 3 लाख रुपए। 

{5 साल के लिए 24 हजार जमा करने पर 108 स्क्वायर फीट जमीन और रकम 33 हजार 200 रुपए। एक लाख 20 हजार रुपए जमा करने पर 540 स्क्वायर फीट जमीन और रकम एक लाख 66 हजार। 2 लाख 40 हजार जमा करने पर 1080 स्क्वायर फीट जमीन और रकम 3 लाख 32 हजार। 

हम जांच करेंगे : सिटी एसपी 
नन-बैकिंगकंपनी की जांच कर कार्रवाई करेंगे। गोविंदपुर के अमरपुर में ऊपर बाजार में किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड नामक नन-बैंकिंग कंपनी चल रही है तो उसे बंद किया जाएगा।
अंशुमनकुमार, सिटी एसपी धनबाद 

गोविंदपुर के इसी भवन में चलता है नन-बैंकिंग कंपनी का दफ्तर। 
देश का कोई भी बैंक 6 साल में दोगुनी रकम नहीं देता है। 5 साल से कम समय के लिए रुपए जमा करने वाले उपभोक्ता को बैंक 7.3 फीसदी और 5 साल से अधिक समय के लिए रुपए जमा करने वाले को 7.25 फीसदी ब्याज देता है। लगभग 8 साल में रकम दोगुनी होती है। घटते-बढ़ते ब्याज को देखते हुए समय के हिसाब से रकम दोगुनी होती है। बैंक 10 वर्षों से अधिक के लिए किसी उपभोक्ता का एफडी नही करता है। सरकारी या निजी में रकम दोगुनी करने की कोई अन्य एफडी स्कीम नहीं है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });