भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के परिसर में छात्राओं के मिनी स्कर्ट और शॉट्स पहने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस आदेश से छात्राओं में नाराजगी है, जबकि प्रबंधन ने मर्यादा बनाये रखने के लिए इसे जरूरी बता रहा है।
जानकारी के अनुसार, छात्राओं के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें छात्राएं क्या पहनेंगी और क्या नहीं, इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आदेश के तहत मैनिट परिसर में छात्राओं के शॉट्स, नाइट गाउंस, मिनी स्कर्ट पहनने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
इस सात सूत्रीय गाइडलाइन में से किसी भी एक के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और बगैर कोई नोटिस दिए हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मैनिट गर्ल्स हॉस्टल की नयी वार्डन ने छात्राओं के इस गाइडलाइन को तैयार किया है। छात्राओं से कहा गया है कि वे परिसर में पूरे समय उचित कपड़े पहनें।
नए प्रावधानों के तहत छात्राओं के लिए कैंपस, डाइनिंग एरिया और गर्ल्स हॉस्टल के ऑफिस में पहनावे को लेकर पाबंदी लगाई गई है। इन जगहों पर छात्राओं के मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स और नाइट गाउन पहनकर आने पर मनाही है। छात्राओं ने इस फरमान का विरोध शुरू कर दिया है। वे इस कथित ड्रेस कोड को निरस्त करने की मांग कर रही है। उनका कहना है कि यह आदेश अव्यावहारिक है।