MANIT: रात को सामने वाले सोफे पर सोने को कहता है सिक्योरिटी गार्ड

भोपाल। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन दिनों कई विवादों से घिर हुआ है। प्रबंधन में चल रही राजनीति और रैगिंग के अलावा मिनी स्कर्ट पर प्रतिबंध भी इन दिनों चर्चा में है। इस दौरान एक नया बवाल मच गया। आरोप है कि हॉस्टल का गार्ड छात्राओं से अभद्रता करता है। रात में छात्राओं से अपने सामने पड़े सोफे पर सोने के​ लिए कहता है। 

हॉस्टल में आ रहीं समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मैनिट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल छात्राओं के मुताबिक, ट्यूशन की वजह से उन्हें कई बार हॉस्टल लौटने में देरी हो जाती है। हॉस्टल के गार्ड उनकी इसी मजबूरी का फायदा उठाकर उनके साथ अभद्रता करते हैं और कई बार उन्हें अपने सामने रखे हुए सोफे पर सोने के लिए कहता हैं।

छात्राओं ने बताया कि, पूर्व में हॉस्टल में रात साढ़े दस बजे तक एंट्री मिलती थी। हाल ही में समय में बदलाव करते हुए इसे साढ़े नौ बजे कर दिया गया। इस वजह से कई बार वह तय समय पर हॉस्टल नहीं पहुंच पातीं।

विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं का आरोप है कि, मैनिट प्रबंधन उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। प्रबंधन तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए धमका रहा है कि, यदि वह निर्धारित समय पर पहुंच नहीं सकते हैं तो हॉस्टल छोड़कर परिसर के बाहर रह सकते हैं।
हालांकि, विरोध प्रदर्शन के दौरान मैनिट प्रबंधन का कोई भी बड़ा अधिकारी उनकी बात सुनने के लिए सामने नहीं आया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });