
सीहोर जिले में सोमवार को लोकायुक्त भोपाल के एक दस्ते ने सहकारिता विभाग के एक निरीक्षक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उपपंजीयक सहकारिता कार्यालय में पदस्थ सहकारिता निरीक्षक मनोज खत्री ने स्थानीय निवासी सितारे मियां से उच्च न्यायालय में चल रहे एक मामले में उसके पक्ष में प्रतिवेदन भेजने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाही करते हुए सुबह आरोपी निरीक्षक मनोज खत्री को उसके दफ्तर के सामने से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।