![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiH6xbcBRE4icTWaD7Du6bA3hOmWr5jMQb153FDNBSTL9U7gjqT-ZqApVzF7CLSRMAv8rDP6Ypy-iVHBp9tkAWENTfzyRYMoW4qctmdkjL0Ww6mHnt0l7PBi_FxPLc7uxNE10G3eojzaXE/s1600/55.png)
शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों से नाराज डॉक्टरों को लेकर कहा, 'वे पत्नी से तो कह नही सकते कि तुझसे परेशान हूं, लेकिन सरकार पर आरोप लगाते हैं कि सरकार से परेशान हूं।'
जबलपुर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जब-तब सवाल खड़े होते रहते हैं। हड़ताल और आंदोलन आम बात हो गई है। इससे आम लोगों को खासी परेशानी होती है। इसके लिए डॉक्टर्स कहीं न कही प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जब पत्रकारों ने मंत्री रुस्तम सिंह को इससे अवगत कराया तो उन्होंने तल्ख अंदाज में ये बातें कहीं।