
करंट लगते ही मंत्री शाह का शरीर झनझना गया और वे झटके साथ दूर गिर पड़े। उनकी चीख सुनकर बंगले में मौजूद कर्मचारी दौड़-दौड़ पहुंचे और उन्हें तत्काल बंसल अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल के डॉक्टर मंत्री विजय शाह की हालत को सामान्य बता रहे हैं। उनकी मानें तो प्राथमिक उपचार के करीब दो घंटे बाद मंत्री को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।