Miracle College का संचालक और सरकारी डॉक्टर फर्जी बत्ती लगाकर घूमता पकड़ा गया

राधेश्याम मारू/गौरव तिवारी/मन्दसौर। मिरेकल कॉलेज के संचालक मंण्डल मे शामिल डॉ.कैलाश गर्ग को निजी डस्टर कार पर फर्जी नीली बत्ती लगाकर घूमते हुए मन्दसौर आरटीओ संतोष मालवीय ने पकड़ लिया। आरटीओ अधिकारी श्री मालवीय ने डस्टर कार एमपी 0 14 जीबी 3110 को अवैध निली बत्ती लगा कर घूमने पर वाहन मालिक पर 3000 के चालानी कार्रवाई की है। 

मिरेकल कॉलेज के बहार गिड़गिड़ाता रहा गर्ग
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर जब आरटीओ श्री मालवीय इस पर कार्यवाही के लिए मिरेकल कालजे पहुँचे तो गर्ग आरटीओ के दल को देखकर पहले तो बाहर नही आया फिर। आरटीओ के सामने कार्रवाई ना करने को लेकर गिड़गिड़ाता रहा। 

मिरेकल कॉलेज के तीन पार्टर बताए जाते है। डॉ.कैलाश गर्ग के अलावा डॉ.विशाल खुतवाल और मनोहर मेनारीया इस निजी कालेज के संचालक मण्डल मे शामिल होकर लम्बे समय से समाचार पत्रो की सुर्खियों में चल रहे है। छात्रो के नाम पर अवैध तरीके से छात्रवृती डकारने जैसे भी आरोप मिरेकल कॉलेज संचालको पर लग चुके है। 

पिपल्यामंडी मे है पदस्थ...
फर्जी बत्ती लगाकर घूमने वाला डॉ.कैलाश गर्ग जो की मिरेकल कॉलेज का मालिक भी उसके साथ साथ पिपल्यामंडी स्वास्थ केंद्र पर पदस्थ है। सूत्र बताते है कि कैलाश गर्ग लंबे समय से अपनी निजी डस्टर कार पर फर्जी नीली बत्ती लगाकर बिंदास होकर पूरे जिले तथा प्रदेश मे घूमता था।

खुद का सोनोग्राफी सेण्टर भी खोल रखा है
पिपल्यामंडी मे इस फर्जी बत्ती वाले अधिकारी ने खुद का एक निजी सोनोग्राफी सेंटर भी खोल रखा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });